राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं मुकेश ठाकुर (आप्स) के मार्गदर्शन में होली पर्व के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्रों में 17 फिक्स पांइट, 10 बॉज स्कॉट, 5 पेट्रोलिंग वाहन, ओपी चिखली क्षेत्रों में 4 पेट्रोलिंग, 4 बॉज स्कॉट, 7 फिक्स पाइंट, थाना बसंतपुर क्षेत्रों में 5 पेट्रोलिंग, 8 बाज स्कॉट, 15 फिक्स पांइट, ओपी सुरगी 3 पेट्रोलिंग, थाना सोमनी 3 पेट्रोलिंग, 3 फिक्स पांइट, थाना लालबाग 4 पेट्रोलिंग, 4 फिक्स पांइट, थाना डोंगरगढ़ 4 पेट्रोलिंग, डोंगरगांव 3 पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस का 14 फिक्स पाइंट लगाया गया है, जो अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे और पेट्रोलिंग करते रहेंगे, जिसके लिये पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का ड्यूटी लगाया गया है। इसी प्रकार जिले के बाकी थाना-चौकी क्षेत्रों में थाना पेट्रोलिंग के अलावा अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई, जो निर्धारित अपने बीट व क्षेत्रों पर भ्रमण कर असामाजिक तत्वों तथा गुंडा बदमाशों पर नजर बनाये रखेंगे, जिसके लिए 400 पुलिस जवान तैनात किया गया है।