दो असामाजिक तत्वों को धारा 151 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में अपराधों के नियंत्रण एवं आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मदद्ेनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों एवं वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 23 मार्च 2024 को मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल बीएनसी मिल के पास घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी मुकेश जंघेल पिता शिव प्रसाद जंघेल, उम्र 38 वर्ष, साकिन मोतीपुर, शीतला पारा, वार्ड नंबर-8, ओपी चिखली के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री कर लाभ अर्जित करने की नियत से रखे 18 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.240 किमती 1440 रूपये एवं शराब बिक्री के नगदी रकम 320 रूपये जुमला किमती 1760 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्व प्रर्याप्त सबूत पाये जाने से धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
शहर के चौक-चौराहों में हो हुड़दग कर उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्व सूरज बांसफोड़ पिता शंकर बांसफोड़, उम्र 37 वर्ष, साकिन नया बस स्टैंड, राजनांदगांव, थाना कोतवाली, हेमंत सिन्हा पिता रमेश सिन्हा, उम्र 29 वर्ष, साकिन संजय नगर, लखोली, थाना कोतवाली को धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर धारा 107, 116 (3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगीं।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक जी. सीरील कुमार, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, रंजित चैरसिया, कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, प्रख्यात जैन एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :