** राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख के निवास स्थान गंज लाइन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शोक प्रकट करने हेतु पहुंचे, विदित हो की गत दिनों उनके छोटे भ्राता अजय पारख का आकस्मिक निधन हो गया था, यह खबर जैसे ही मुख्यमंत्री को लगी उन्होंने खूबचंद पारख को फोन पर सांत्वना दी और कहा कि जब वे राजनांदगांव आएंगे तो घर जरूर आएंगे, आज कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय सीधे ही गंज लाइन पहुंचे और पारख के परिवार से मिलकर शोक सवेंदना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से धरसीवा के विधायक अनुज शर्मा, संतोष पांडे, सुरेश एच लाल रामजी भारती, राजेन्द्र गोलछा, राजेश अग्रहरि , किसुन यदु, मनोज चंदेल, पुरुषोत्तम तिवारी, हकिम खान, महेश साकुरे, रानु जैन , अभिषेक सेन, नेमी जैन, आशीष डोंगरे, मीनु जैन, सहित परिवार जन उपस्थित थे।