शादी करने का झांसा देकर नाबालिक से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नाबालिक लड़की को आरोपी बहला-फुसलाकर अपने गांव साथ भागा कर ले जाने और शारीरिक संबंध बनाकर वापस छोड़ कर फरार हो गया था। मामले में पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 363, 366, 376, 376 (2) (ढ) भादंवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के मामले में विवेचना किया जा रहा था। मामले में आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर थाना गैंदाटोला पुलिस के द्वारा आरोपी का कर्नाटक राज्य से पता-तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता मिला है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक रमेश पटेल, सउनि मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक नरेश प्रधान एवं सायबर सेल स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :