थाना कोतवाली परिसर पर होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली गई

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में राजनंदगांव पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार ऐतिहातन कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा आगामी 25 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं पार्षदगन का थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिससे होली त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने संबंधी आवश्यक विचार विमर्श कर विगत वर्ष होने वाले परेशानियां के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया व सभी से शांतिपूर्वक होली त्योहार मनाने संबंधी थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :