त्रिनेत्र योजना को मिला 21 लाख का सहयोग, आईएमए ने बढ़ाया हाथ

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। सरकार तथा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नगर की सुरक्षा हेतु बनाई गई महती त्रिनेत्र योजना में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। आज चिकित्सकों का एक दल विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह से भेंट कर उक्त योजना हेतु 21 लाख रुपए का चेक प्रदान किया । उक्त अवसर पर जिलाधीश सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी उपस्थित थे।
राजनांदगांव नगर को तीसरी आंख से सुसज्जित करने लाई गई त्रिनेत्र योजना में सामाजिक संस्थाएं पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। आज इसी कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी अपनी जवाबदारी समझते हुए सहयोग प्रदान करने का मन बनाया। राजनांदगांव के विधायक एवं राज्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से आज आईएमए के अध्यक्ष डॉ. रंगारी एवं सचिव डॉ. अनिमेष गांधी के नेतृत्व में दर्जनभर चिकित्सकों ने मुलाकात कर अपनी मंशा से अवगत कराया।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की विशेष उपस्थिति में चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को 21 लाख रुपए का चेक उक्त योजना में सहभागिता हेतु प्रदान किया। उक्त भेंट-मुलाकात के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीक्षित, डॉ. मोहन पारख, डॉ. दिवाकर, डॉ. नरेंद्र गांधी, डॉ. मिथलेश शर्मा, डॉ. सतीश वासनिक, डॉ. नरेंद्र कटियारा, डॉ. विक्रम बग्गा, डॉ. योगेश सोनी, डॉ. बीसी जैन, डॉ. कुमरे, तथा डॉ. एचएल मोतीरमानी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

अपने दोस्तों को शेयर करें :