रेंगाकठेरा में शिवमहापुराण का शुभारंभ कल से

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। रेंगाकठेरा (बखत) में कल से 9 दिवसीय शिवमहापुराण का शुभारंभ आज दिनांक 22 दिसंबर से प्रारंभ होगा। सुबह 11 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होगा, जहां बोल बम धुन टीम की प्रस्तुति रहेगी, उनके पश्चात शिवमहापुराण महात्म्य (महिमा) वर्णन के साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पं. युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के श्रीमुख से कथा प्रारंभ किया जाएगा। परदेशी साहू, जनपद सदस्य गणेश साहू, बाल युवा मंडल ने समस्त धर्मप्रेमियों से 9 दिवसीय शिवमहापुराण में उपस्थित होने की अपील की है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :