राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव दोनों एक साथ होने वाले है और कुछ ही दिनों में आर्दश आचार संहिता लागू होने वाला है। छत्तीसगढ पैरेंट्स एसोसियेशन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।
त्रिगुण सादानी, जो एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष है, उन्होने अशंका जाहिर करते हुए कलेक्टर को यह जानकारी दिया गया है कि राजनांदगांव जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर ठीक चुनाव से पहले प्रवास सिंह बघेल जिनका राजनांदगांव गृह जिला है, उन्हें नियम विपरीत प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाकर लाया गया है।
श्री सादानी का कहना है कि चुनाव को सुनियोजित ढंग से प्रभावित करने का कोई षड्यंत्र हो रहा है, क्योंकि प्रवास सिंह बघेल राजनांदगांव जिले के बागतराई गांव के निवासी है, राजनांदगांव उनका गृह जिला है और उन्हें ठीक चुनाव से पूर्व उनके गृह जिला राजनांदगांव में तैनात किया गया है। श्री बघेल शिक्षा विभाग के प्रमुख है और चुनाव में इनकी मुख्य भूमिका है। शिक्षा विभाग का एक बड़ा अमला चुनाव कार्य में लग हुआ है, चूंकि प्रवास बघेल राजनांदगांव के बागतराई गांव के मूल निवासी है, इनकी शिक्षा-दीक्षा राजनांदगांव जिले में हुई है, राजनांदगांव में इनकी व्यापक पकड़ है, और चुनाव को प्रभावित कर सकते है।
श्री सादानी ने बताया कि, चुनाव आयोग का यह स्पष्ट निर्देश है कि, चुनाव से सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को पोस्टिंग वर्तमान जिले या राजस्व जिले में बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यदि वह अपने गृह जिले में तैनात है। इसलिए प्रवास बघेल की हटाने की मांग की गई, क्योंकि वे राजनांदगांव जिले के है और श्री बघेल चुनाव को प्रभावित कर सकते है।