खैरागढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत चिरायु योजना के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के 42 बच्चों और किशोरों की हृदय रोगों की स्क्रीनिंग की गई। विशेष शिविर में हृदय रोग शल्य चिकित्सक डॉ. अजय चौरसिया, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. तुषार एवं उनकी टीम ने हृदय रोगों से पीड़ित संभावित बच्चों की जांच, इकोकार्डियोग्राफी और अन्य आवश्यक परीक्षण कर उनकी स्थिति की पुष्टि की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में चिरायु दल द्वारा पूर्व में किए गए परीक्षणों के आधार पर संभावित जन्मजात हृदय रोग वाले बच्चों को इस शिविर में जांच के लिए बुलाया गया था। जांच के उपरांत 16 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इन बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन चिरायु योजना के तहत डीईआईसी, जिला अस्पताल दुर्ग से समन्वय कर शीघ्र किया जाएगा।
इस विशेष शिविर में बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव, डीपीएम सोनल धु्रव, बीपीएम आकाश तंबोली चिरायु दल के चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब टेक्नीशियन और सिविल अस्पताल खैरागढ़ के स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।