नगरीय निकाय के वार्डों का आरक्षण 19 को, आरक्षण की कार्रवाई जिला पंचायत सभाकक्ष में

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधान अनुसार नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के वार्डों के आरक्षण 19 दिसम्बर 2024 को जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव में किया जाएगा। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 19 दिसम्बर 2024 को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव में की जाएगी। इसी तरह नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में, नगर पंचायत छुरिया के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष तथा नगर पंचायत लाल बहादुरनगर के वार्डों का आरक्षण दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़़, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लाल बहादुर नगर के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षित करने की कार्रवाई लॉट डालकर की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति आरक्षण की कार्रवाई के दौरान निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :