राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश दिनांक 11.10.2024 के माध्यम से राज्य में 9 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हेतु आदेशित किया गया था, जिसमें से जिला राजनांदगांव के तीन उप निरीक्षक हैं। उक्त आदेश के तहत् आज दिनांक 11.12.2024 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा थाना लालबाग में पदस्थ उप निरीक्षक योगेश कुमार पटेल, थाना डोंगरगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक शंकर गिर गोस्वामी, थाना सोमनी में पदस्थ उप निरीक्षक संतोष कुमार जायसवाल को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, थाना डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।