राजनांदगांव। अनौपचारिक शिक्षा पद्धति द्वारा गांव के 6 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को एकल विद्यालय द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाता है, जिन्हें वर्ष में एक बार खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से मंच प्रदान किया जाता है, जिससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे ओलंपिक तक खेल कर आगे बढ़ सकते हैं। इसी परिपेक्ष में 7 एवं 8 दिसंबर को गायत्री विद्यापीठ में वनवासी बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जिसके एक दिन पूर्व 6 दिसंबर को गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर से परेड मार्च के रूप में बच्चों की यात्रा निकली, जो राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए गुरुद्वारा साहब पहुंची। एकल विद्यालय के छात्र-छात्राएं बैलाडीला, सुकमा, नयापारा, राजनांदगांव, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, कुनकुरी, कोरबा, महेंद्रगढ़, कोंडागांव, जगदलपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और बैलेडीला जैसे दूरस्थ अंचल से लगभग एकल विद्यालय के 500 बच्चे की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारा में सभी आए हुए बच्चों ने गुरु ग्रंथ साहब के दर्शन किया। गुरुद्वारा में गुरदीप सिंह वग्गा एवं अन्य सेवाधारी लोगों ने सभी बच्चों का स्वागत किया और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के बारे में विस्तार से बच्चों को बतायाद्ध। तत्पश्चात स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
अभ्युदय युद्ध क्लब के अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत एवं मिडिया प्रवक्ता अमर ललवानी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक गायत्री विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे तथा विशेष अतिथि के रूप में बृजकिशोर सुरजन, विनोद बोहरा, मनोज वेद, विजय गंगवानी एवं राधेश्याम नायक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
एकल संभाग के संरक्षक नंदकिशोर सुरजन एवं प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज बाजपेई ने इस महत्वपूर्ण समारोह संस्कारधानी के सभी प्रबुद्ध जनों से उपस्थिति का आह्वान किया है।