शहर में बाजार एवं यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा शहर में बाजार भ्रमण कर यातायात-कानून व्यवस्था का जायजा लिया। शहर भ्रमण के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम उपस्थित थे। दीपावली त्यौहार नजदीक आने से बाजार में लगातार बढ़ रहे भीड़-भाड़ को देखते हुए शहर के व्यापारियों को रोड़ के अंदर व्यवस्थित सामान लगाने एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को निर्धारित स्थल पर पार्किंग कराने समझाईश दिया गया। सभी व्यापारीगण एवं वाहन चालकों से अपील है कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें एवं असुविधा से बचे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :