मामले पर बैक डेट मे परमिशन बनवाने का चल रहा है अब पूरा खेल ?
राजनांदगांव। जिला के खुज्जी वन परिक्षेत्र के ग्राम बागद्वार के कक्ष क्र. 518 कुमर्दा शर्कील मे जहाँ विभाग द्वारा लाखो खर्च कर पौधा रोपण किया थानो रोपित पौधा खमार जाति का है, पौधा समय पूर्ण होने पर सुखा वृक्ष बन गया है। जानकारी के अनुसार सारा वनअमला सी. सी एफ. डी. एफ.ओ. वन सचिव, सारा वन अमला राजधानी रायपुर मे वन विभाग द्वारा 27 वां आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मिट 2024 (16से 20अक्टूबर) तक कराए जा रहे खेल के आयोजन मे व्यस्त है, तब सूत्रो से जानकारी है खुज्जी वन परिक्षेत्र के रेजर के आदेश – पर सुनोयोजित तरीके से लाखो रूपये किमत का बेशकीमती वृक्ष को दैनिक
वेतनभोगी वन कर्मियों से बैगर परमिशन के पेट्रोल वाले आरा मशीन से बेधड़क कटाई कराया गया है, जिस बात का जानकारी ग्रामीणों को लगते ही जब मामला मिडिया मे आया है, तब विश्वसनीय सुत्रो जानकारी है संबोधित रेजर द्वारा बैक डेट मे वृक्ष काटने का परमिशन के खेल मे लग गए है, जाँच का विषय है, वृक्ष की कटाई आखिर किसके आदेश से काटा गया है। आरोप है, इस अवैध कटाई मे खुज्जी परिक्षेत्र के रेजर के इशारे मे बड़े पैमाने पर वृक्ष कटाई करवा कर देर रात्रि वाहन मे लोड कराकर माल को रफादफा कर दिया गया है, ग्रामीणों ने आलाअधिकारियों से माँग की है, एक उच्च अधिकारियों का टीम बनाकर बागद्वार कक्ष क्र.518 का मौके पर जाँच कराकर दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही का माँग किया है।