राजनांदगांव —शहर की सड़कों पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने जैसा भी है। रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने से बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं, और इस पर तुरंत रोकथाम की आवश्यकता है।
शहर में कई जगह सिग्नल और यातायात नियमों की अवहेलना कर रॉन्ग साइड से वाहन दौड़ते देखे जा सकते हैं। इसके बावजूद यातायात विभाग द्वारा इस पर कोई सख्त चालानी कार्रवाई नहीं की जा रही है। आम जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर नाराजगी बढ़ रही है कि यातायात पुलिस ऐसी लापरवाही को अनदेखा क्यों कर रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई और चालान करना जरूरी है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों में सख्त संदेश जाए। यह भी सुझाव दिया गया है कि सड़कों पर सिग्नल का सही पालन सुनिश्चित किया जाए और रॉन्ग साइड जाने वाले वाहनों को प्रबंधित करने के लिए नियमित निगरानी बढ़ाई जाए।
इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है, जिससे शहर के नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देकर नियमों के पालन को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि सड़कों पर यातायात सुरक्षित और सुगम बना रहे।
(न्यूज़ एबीसी 21)