राजनांदगांव। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर 2024 तक राजनांदगांव जिले में किया जाएगा। प्रतियोगिता में हॉकी बालक व बालिका 19 वर्ष, बास्केटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, तैराकी बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, वॉटरपोलो बालक 19 वर्ष, बेसबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष, शतरंज बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 3 अक्टूबर 2024 सुबह 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में आयोजित किया गया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, रमेश पटेल, भरत वर्मा, संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह 6 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व विधायक रामजी भारती, रविन्द्र वैष्णव, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, लीलाधर साहू उपस्थित रहेंगे।