रजनांदगांव। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विक्रांत सिंह ने प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। विक्रांत सिंह और उनकी टीम के प्रयासों से ग्राम धनंगांव में फंसे 27 लोगों को SDRF की टीम द्वारा सुरक्षित निकाला गया। विक्रांत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।