दुर्ग। आबकारी आयुक्त श्रीमती आर संगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सीआर साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 9 जनवरी 2025 को रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग के वृत – दुर्ग आन्तरिक उत्तर अन्तर्गत क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन एवं धारण की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए ग्राम चिखली थाना जेवरासिरसा में आरोपी जशपाल सिंह जसपाल सिंह गाहले, पिता- हरिजन्दर सिंह, उम्र 32 वर्ष, जाति-सिक्ख, पता – प्लॉट नं. 13ए, स्ट्रीट 13, सिकोला भाठा, थाना मोहन नगर दुर्ग के कब्जे से कुल 34 बोतल, जिसकी कुल मात्रा 22.9 बल्क लीटर जप्त किया गया, जिसमें से 04 बोतल मध्यप्रदेश निर्मित होना पाया गया। साथ ही एक सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार CG 07 MA 9056 में कार भी जप्त किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 15540 रूपये एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 105000/- रूपये है। कुल जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 120540/- रूपये है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 एवं गैर जमानती धारा 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रकरण को वृत्त प्रभारी हरीश पटेल, आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा विवेचना की जा रही है। इस प्रकरण में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती गीतांजली तारम, भूपेंद्र नेताम तथा आबकारी आरक्षक कुलदीप यादव, ड्राइवर नोहर साहू का योगदान रहा।
