राजनांदगांव। बसन्तपुर क्षेत्र के राजीव नगर की एकल निवासरत सबसे बुजुर्ग महिला ठकुराईन दाई (जानकी बाई गोंड) का घर भोर 4 बजे बरसात को वजह से ढह गया वार्डवाशियो ने आनन-फानन में बुजुर्ग को घर से निकला। पार्षद ऋषि शास्त्री ने उचित मुवाबजे सहित आवास के दिये आवेदन पर जल्द ही स्वीकृत की माँग रखी।

साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया और एक अन्य बुजुर्ग महिला प्रेम बाई का मकान जर्जर हो गया जिस पर आसपास के लोग के घर मे रहने में सहयोग करने कहा गया। एक ओर प्रशासन का माह भर का वर्षा ऋतु तक नाले के समस्या को दूर करने का अल्टीमेटम दूसरी ओर जल भराव जैसी समस्या से जनता में परेशान है पार्षद शास्त्री ने शासन प्रसासन से शीघ्र समस्या हल करने का आग्रह किया है।