राजनांदगांव। हर साल की तरह इस साल भी शहर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली में छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्व पोला पर बैल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का आनंद उठाने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए जिससे मेले जैसा माहौल रहा।
समिति के अध्यक्ष भानु मरकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोला त्यौहार के अवसर पर लखोली स्कूल चौक पुराना पुलिस चौकी के पास बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लखोली सहित आसपास के क्षेत्र के लोग अपने बैलो को विशेष सजावट के साथ बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शामिल हुए। लखोली में हुए बैल दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम की लोगों ने सराहना की है। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को क्रमानुसार पुरस्कृत किया गया। जिसमें बैल दौड़ में प्रथम लीखन यादव लखोली दुर्गा चौक को मिला। ईनाम के तौर पर चांदी का पायल 3 तोला और 500 रुपये नगद दिया गया। इसी तरह द्वितीय भुरवा यादव ऒर तृतीय टुंमन साहू को मिला है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भानु मरकाम के साथ सदस्य नरेश साहू, वीरेंद्र सिंह, मुन्नू पांडे, अनुज साहू, गोलू साहू, प्रकाश यादव, राज साहू, सारंग खन्ना, उमेश साहू, भुनेश्वर साहू, धर्मेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
