राजनांदगांव। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप संसद में पेश किये गये आम बजट पर लोगों से चर्चा करने के लिये बजट पर संवादका देशव्यापी कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में कल दिनांक 28 जुलाई को शहर में भी बजट पर संवाद का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री व रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल शहर के बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि बजट पर संवाद कार्यक्रम दोपहर 3 बजे रायपुर नाका स्थित होटल एबीस ग्रीन में आयोजित किया हैं। इस कार्यक्रम के लिये शहर के डॉक्टर, वकील, व्यापारिक संगठनों के लोगों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, बुद्धिजीवियों व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि बजट पर संवाद का विषय सार्थक हो सकें।