राजनांदगांव। प्रार्थी शिवेन्द्र भगत निवासी आदर्श नगर वार्ड क्रमांक-20 डोंगरगढ़ ने दिनांक- 07.07.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक-03.07.2024 को बाहर गांव चला गया था। दिनांक. 05.05.2024 को जब सहपरिवार वापस लौटा तो मकान का ताला एवं घर अंदर आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल 950000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 385/2024 धारा-331, 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा अपने थाना स्तर पर एक टीम गठित किया एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया। उक्त दोनों टीम साथ मिलकर आपस में सांमजस्य मिलाकर अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश में जुट गये।
गठित उक्त दोनों टीम के द्वारा 15 दिवस कड़ी मेहनत कर घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एवं आरोपीगण द्वारा चोरी हेतु उपयोग किये वाहन के आधार पर आरोपी अजय कुमार जैन पिता सुरेश कुमार जैन उम्र-36 साल साकिन बसंतपुर, थाना बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव एवं जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा, उम्र-55 साल, साकिन उमंग नगर, टिकरापारा रायपुर, जिला रायपुर को पकड़कर हिकमत अमली से पुछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में केन्द्रीय जेल दुर्ग में बंद होने के दौरान आरोपी अजय जैन, सुरेन्द्र राव, जितेन्द्र विश्वकर्मा का दोस्ती हुआ था। जेल से रिहा होने के बाद तीनों बड़ी चोरी का योजना बनाकर योजना अनुसार दिनांक-04.07.2024 को एक सिल्वर रंग की सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 07-एम 0470 किराये में लेकर व राजेश, निवासी ग्राम शिकारी महका, थाना छुरिया को भी अपने साथ में लेकर डोंगरगढ़ पहंुचे, जहां आदर्श नगर के एक सुने मकान में दिनांक. 05.07.2024 के दम्यानी रात्रि में ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं दीवान पंलग के अंदर रखे रूपये को चोरी कर भाग गये और चोरी में मिले जेवरात एवं रूपये को आपस में बांट लिये। आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा अपने हिस्से के चोरी के रकम को अपने बैंक खाता में जमा करने से बैंक में शेष रकम 120000 रूपये को फ्रिज कराया गया है। आरोपीगण से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 35000 रूपये सहित लगभग-305000 रूपये बरामद कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अजय कुमार जैन की पत्नि दिव्या जैन द्वारा चोरी की संपत्ति है, जानते हुये अपने पास छिपाकर रखने, इस चोरी के संबंध में पूरी जानकारी रखने व घटना की जानकारी को पुलिस से छिपाने में शामिल होने से उसे आरोपिया को धारा-317 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। बाद तीनों आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यु. रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण की आरोपी अजय जैन आदतन चोर है, जिसके खिलाफ राजनांदगांव जिला में ही 18 प्रकरण चोरी के दर्ज है। प्रकरण के फरार अन्य दो आरोपियों का पता-तलाश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश बघेल, सउनि मुजीम रहमान कुरैशी, आरक्षक प्रयंश सिंह, गजेन्द्र भारद्वाज, चंद्रप्रताप सिंह एवं सायबर सेल राजनांदगांव से प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि सुमन कर्ष, प्रधान आरक्षक बसंतराव, आरक्षक प्रवेश वर्मा, अमित सोनी, अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, योगेश राठौर, मनोज खंुटे, आदित्य सिंह,हेमंत साहू का विशेष योगदान रहा है।
