खड़गांव में दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण, बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अपने दोस्तों को शेयर करें :

मोहला। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने खड़गांव में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया। इसमें लगभग 200 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, छड़ी आदि वितरित किए गए।

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि यह पहल सशक्त समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि सहायक उपकरण उनके सपनों को पंख देंगे। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कहा कि सभी को समान अधिकार के साथ जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए।

शिविर का आयोजन लौह अयस्क समूह, दुलकी खदान भिलाई, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एलिम्को के सहयोग से हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही दिव्यांग कलाकारों ने नृत्य, गायन और लोक कला में अपनी प्रतिभा दिखाई। छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच पुरवईया झमाझम पेंदाकोड़ा के कलाकारों ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

शिविर में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न खेल भी आयोजित किए गए। मटका फोड़, कुर्सी दौड़, गोला फेक और गोली चम्मस में पुरुष और महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुकलू राम, प्रीति, चित्ररेखा, जगदीश सहित अन्य प्रतिभागियों ने जीत हासिल की।

उपस्थित रहे: उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोजेश शाह, जनपद पंचायत मानपुर अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मांडवी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा कोठारी, सरपंच श्रीमती रमिला धुर्वे, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और आमजन।

अपने दोस्तों को शेयर करें :