विद्यालयों में मनाया जाएगा गुरू पूर्णिमा उत्सव

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शासन के निर्देशानुसार गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 22 जुलाई 2024 को गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुरू पूर्णिमा उत्सव पर विद्यालयों में वीणा वादिनी माँ सरस्वती वंदनाए गुरू वंदना एवं दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण, प्रार्थना सभा के पश्चात प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों द्वारा गुरू पूर्णिमा के महत्व एवं पारम्परिक गुरू-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश, प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव पर निबंध लेखन, गुरूजनों एवं शिक्षकों का सम्मान, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरू संस्मरण पर संभाषण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर साधु-संतों, गुरूजनों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों, आमजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :