राजनांदगांव। जिले में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय द्वारा जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र ठाकुर प्यारे लाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रॉयल किट्स स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उत्कृष्ट विद्यालय, गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों से परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के परीक्षा केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और प्रवेश परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों से परीक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते रहे। व्यापम द्वारा आयोजित बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा जिले में सभी परीक्षा केन्द्रों में सफलता एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुई।