राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने आज अपने कक्ष में जल विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारी की बैठक लेकर शहर में सार्वजनिक व अनावश्यक बहने वाले नल काटने तथा भवन अनुज्ञा उपरांत राशि जमा नहीं करने वालों के नल काटने निर्देशित किये। आयुक्त श्री गुप्ता ने पूर्व बैठक की समीक्षा कर जल विभाग के अधिकारियों से निकाय क्षेत्र के वार्ड में पेयजल सप्लाई की वार्डवार जानकरी ली। उन्होंने कहा कि बिना टोटी के नल काटे तथा अनावश्यक बहने वाले नलों को बंद करें, पूर्व की बैठक में भी नल काटने निर्देशित किया गया था। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि कुछ दिनों में चौखड़िया पारा क्षेत्र के 6 नल काटा गया। इसी प्रकार पूर्व में भी अनावश्यक बहने वाले नल काटे गये थे। आयुक्त ने कहा कि शहर के आंतरिक भागों में कुछ नल अनावश्यक बहते रहने की शिकायत प्राप्त होती है, जिसे जांच कर काटने की कार्यवाही करे। आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि में कुछ क्षेत्रों में अभी भी अमृत मिशन के नल कनेक्शन नहीं जुड़ने की शिकायत प्राप्त होती है। जहां कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां कनेक्शन देने की कार्यवाही करें तथा इंटरकनेक्शन नहीं हुआ है, वहां इंटर कनेक्शन भी करें। इसी प्रकार कुछ क्षेत्रों में पानी कम आने या गंदा पानी आने की भी शिकायत प्राप्त होती है। उक्त शिकायतों का यथा संभव जल्द निराकरण करें। उन्होंने टंकिया भरने की जानकारी लेते हुये कहा कि सभी टंकिया पूरी भरनी चाहिये, पूरा भरने के उपरांत ही पानी सप्लाई करें, जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। इसी प्रकार कुछ वालमेन के द्वारा लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है, उन्हें समझाईस देवे तथा स्थानांतरण करें।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सिनेमा लाईन के अलावा कई क्षेत्रों में नये व पुराने दोनों कनेक्शन से पेयजल सप्लाई हो रही है, इसकी जांचकर पुराना कनेक्शन बंद करें जिससे फोर्स बढ़ेगा और सभी तरफ पर्याप्त पेयजल सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि जिनके घर नये कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां विधिवत कनेक्शन देवे, और पूरे कनेक्शन उपरांत पुरानी लाईन बंद करें, इस संबंध में पार्षदों से जानकारी लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेते हुये कहा कि मोहारा नये प्लांट में अमृत मिशन के कर्मचारी कार्य कर रहे है, वहां से निगम के कर्मचारी हटाकर पाईप लाईन मरम्मत एवं अन्य कार्य करावे। आयुक्त श्री गुप्ता ने कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके से कहा कि जिन लोगों के द्वारा भवन अनुज्ञा उपरांत राशि जमा नहीं किये है, और उनके घर नल लगा है तो नल विच्छेदन की कार्यवाही करें। इसी प्रकार बड़े बकायादारों के भी नल काटे। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा निगम एवं अमृत मिशन के टीम संयुक्त रूप से कार्य करें, जिससे शहर में सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। बैठक में जल विभाग व अमृत मिशन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
