राजनांदगांव। जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजनांदगांव ग्रामीण के थाना लालबाग प्रभारी को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने इस संबंध में कहा कि, थाना लालबाग प्रभारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं। वे क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनने, आपात स्थिति में उनतक पहुंचने और सहायता मुहैया कराने जैसे विषयों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। थाना क्षेत्र की जनता में उनके प्रति आक्रोश पनप रहा है जो कि लॉ एंड ऑर्डर के लिए उचित नहीं है। उन्होंने बताया किए हमने इन विषयों को लेकर आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर थाना लालबाग प्रभारी हो हटाने की मांग की है।
भाजयुमो ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि, वर्तमान थाना लालबाग प्रभारी की कार्यशैली क्षेत्र की जनता के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। वे लोगों से न ही मिलते हैं और न ही फोन पर उपलब्ध होते हैं। गंभीर यह है कि, वे पुलिस प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए शासकीय फोन नंबर को भी बंद रखते हैं, जबकि क्षेत्र की जनता के बीच पुलिस प्रशासन ने यही नंबर साझा कर रखा है, ताकि आपात स्थिति में, किसी वाद-विवाद की स्थिति में थाना प्रभारी को सही समय पर जानकारी दी जा सके और पुलिस की सहायता मिल सके।
कहा गया है कि, प्रकरणों के संदर्भ में शिकायतकर्ताओं द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी भी उनके द्वारा नहीं दी जाती है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों, असामाजिक तत्वों और परिस्थितियों के संदर्भ में सूचित किए जाने पर भी थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने कहा कि, थाना लालबाग प्रभारी के विरुद्ध निरंतर शिकायतें आ रही हैं। वे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों में असफल साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति आक्रोश है। थाना प्रभारी के गैरजिम्मेदार व्यवहार और कार्यशैली से थानाक्षेत्र में कानूनी मदद मुहैया नहीं हो पा रही है। उन्हें तत्काल हटाकर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है।
इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, महामंत्री द्वय आशीष जैन, प्रह्लाद सिन्हा, नितेश नायक, सुवितेश श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा, सौरभ सिंह राजपूत, आशीष सोरी सहित अन्य मौजूद थे।