ग्रामीण घर का कचरा स्वच्छता दीदीयों को दें : कलेक्टर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्राम अर्जुनी में हैण्डपंप के पास कचरा देखने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कचरा को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घर का कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयों को ही कचरा दें। इसे उचित स्थान पर कम्पोस्ट किया जा सके। इससे मोहल्ला, गांव साफ सुथरा रहेगा, गंदगी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मोहल्ले एवं गांव में गंदगी होने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खाली स्थानों में पौधे लगाएं जिससे वातावरण अच्छा रहेगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, एसडीएम मनोज मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गुरूप्रीत कौर सहित ग्रामीणजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :