कबीरदास जी की वाणी को आत्मसात कर, उनके बताए मार्ग पर चलें : कुलबीर छाबड़ा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मानवीय एकता के मसीहा एवं सत्य अहिंसा के प्रवर्तक युगदृष्टा संत कबीर दास जी का 627वां प्राकट्य महोत्सव 22 जून, शनिवार को कबीर पंथ समाज द्वारा मनाया गया। ग्राम मोहड़ वार्ड क्रमांक 49 में कबीर पंथी साहू समाज द्वारा संत कबीर दास जी का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया। इस दौरान सुबह 10 से 12 बजे तक ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो ग्राम में भ्रमण करते हुए कबीर कुटिया में समाप्त हुई, इसके बाद चौका आरती का आयोजन किया गया। चौका आरती महंत राजू साहेब जी दामाखेड़ा द्वारा किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा कबीर प्राकट्य समारोह मोहड़ में शामिल होकर महंत राजू साहेब जी से आर्शीवाद लिया। इस दौरान उपस्थित सामाजिकजनों को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि संत कबीर दास जी महज एक नाम नहीं हैं, वह मानवता की एक पूरी मिसाल हैं, मानव को मानवता की ओर ले जाने में संत कबीर दास जी का अहम योगदान रहा है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कबीर साहेब का जन्म हुआ था मैं आज उनके 627वें प्राकट्य महोत्सव पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। श्री छाबड़ा ने कहा कि संत कबीर साहेब जी की वाणी के एक-एक बात अनमोल हैं, उनकी वाणी को संकल्प के साथ अपने जीवन में आत्मसात करें, उनके बताएं मार्ग पर चले। संत कबीरदास जी अपना पूरा जीवन समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा दिया। कबीर दास ने अपने दोहों, विचारों और जीवनवृत्त के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक, आध्यात्मिक जीवन में अतुलनीय योगदान है।
इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष याहया खान, मदन साहू, स्वतंत्रदास साहू, कन्हैया हिरवानी, संतोष हिरवानी, नारायण हिरवानी, उत्तम साहू, पदम बाई हिरवानी, असनसुईया बाई, फुलबासन हिरवानी, मालती साहू, राजेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक भाई.बंधु उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :