विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल दिनांक 22 जून को दोपहर से देर शाम तक शहर में रहने वाले हैं। इस दौरान वे जहां आम लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे, वहीं अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल डॉ. रमन सिंह दोपहर 11.30 बजे खनिज नगर मौलश्री विहार रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम सुंदरा पहुचेंगे, जहां वे सदगुरु कबीर साहेब की जयंती महोत्सव में भाग लेकर दोपहर 2.15 बजे विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय जीई रोड आयेंगे, उसके बाद डॉ. सिंह शाम पौने पांच बजे विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय से प्रस्थान कर सामुदायिक भवन नंदई चौक आयेंगे, जहां सदगुरू कबीर साहेब जयंती महोत्सव में भाग लेकर शाम 6 बजे रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :