राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद संतोष पाण्डेय इन दिनों संसदीय क्षेत्र में आभार प्रकट करने स्थान&स्थान पर रैलियां व सभाएं कर रहे है। इसी क्रम में कल दिनांक 19 जून को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त करने रैली निकाली जायेगी। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आभार रैली बालाजी मंदिर के पास पुराना गंज चौक से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी, जो तिरंगा चौक, भारत माता चौक, हलवाई लाइन, आजाद चौक, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक, पुराना अस्पताल होते हुये गुरुद्वारा तक जायेगी। इस दौरान पाण्डेय व उनके काफिले का मामा-भांजा मजार के सामने अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा, तिरंगा चौक में किराना व्यापारी संघ द्वारा, भारत माता चौक में सराफा व्यापारियों के द्वारा, सिनेमा लाइन में व्यापारी प्रकोष्ठ की ओर से, मानव मंदिर चौक में युवा मोर्चा की ओर से, कृष्णा फुटवियर के सामने हिन्दू जागरण मंच व राजा माखीजा की ओर से व गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा कमेटी व जिला परिवहन की ओर से स्वागत किया जायेगा। विज्ञप्ति में भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा, उत्तर मंडल के अध्यक्ष अतुल रायजादा, दक्षिण मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व समस्त मोर्चा.प्रकोष्ठो ने की है।
