एबीस के प्लांट में लगी भीषण आग, स्टोर गोदाम, मैडिसीन, पैकेजिंग मटेरियल गोदाम जलकर खाक

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। इंदामरा स्थित एबीस ग्रुप के प्लांट में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी। आगजनी की घटना से गोदाम में कार्टून, पैकिंग मटेरियल, बीओपीपी बैग, पोल्ट्री मेडिसीन व वैक्सीन रखा हुआ था। इस हादसे में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है। अग्नि शमन कार्यालय दुर्ग, राजनांदगांव नगर निगम, डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ नगर पालिका की फोम फायर ब्रिगेड ने आईबी ग्रुप की पूरी सारी टीम के साथ मिलकर आगजनी पर काबु पाया जा सका। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये कलेक्टर संजय अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं जिला अग्नि शमन अधिकारी एके सिंग के मार्गदश्रन में आगजनी पर सफलतापूवर्क पूर्णतः काबु पाया गया। उक्त आगजनी में करोड़ो रूपये का नुकसान होने की संभावना है। आगजनी कैसे हुई इसकी जांच की जायेगी। आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने सभी सहयोगियों व प्रशासन सहित दुर्ग से आये अगिन शमन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही आईबी ग्रुप के समस्त कर्मचारियों को आगजनी पर त्वरित काबू पाने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :