राजनांदगांव। प्रार्थी बिरेन्द्र यादव, निवासी बसंतपुर, थाना-बसंतपुर आकर बताया कि इसका लड़का लीलाधर यादव, उम्र 11 वर्ष दिनांक 16 सितंबर 24 को दोपहर 12 बजे अपने घर से गणेश देखने जा रहा हूं कहकर निकला है, जो अभी तक घर वापस नहीं आना बताने पर थाना प्रभारी सत्यनारायण द्वारा तत्काल गुम बालक का पता-तलाश करने टीम गठित कर गुमशुदा बालक का सकुशल पताकर उसके पिताजी बिरेन्द्र यादव को गुमशुदा उसके पुत्र को सुपुर्द किया गया। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी सत्यनाराण देवांगन, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम की भूमिका सराहनीय रही।