गोदाम में रखे सेंट्रींग प्लेट सामान को चोरी करने वाले चोरों को पुलिस के हत्थे चढ़े

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। प्रार्थी अनिल कुमार गट्टानी पिता स्व. प्रकाशचंद गट्ठानी, उम्र-58 साल, निवासी डोंगरगढ़ के गोदाम इंदिरा नगर, बीड़ी कालोनी के पास, डोंगरगढ़ में स्थित है, जिसके अंदर पीछे भाग में लगभग 150 नग लोहे का सेंट्रिंग प्लेट एवं 60 नग लोहे का पाईप, लोहे का चैन, एंगल के अलावा ठेकेदारी से जुड़े अन्य सामान किमती लगभग 120000 रूपये को रखा हुआ था। प्रार्थी दिनांक 2 जून 2024 को सुबह गोदाम गया तो देखा कि गोदाम में रखे सेंट्रींग सामन चोरी हो गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 316/2024 धारा-457, 380, 411 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अज्ञात आरोपी के पता तलाश एवं विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अलग-अलग टीम बना कर घटना क्षेत्र के संदेहियों से पुछताछ कर एवं तकनीकी साक्ष्य की मदद से अज्ञात आरोपियों के पता-तलाश में जुट गये। जिससे सेंट्रींग प्लेट चोरी करने वाले आरोपी उज्जवल शेण्डे पिता सुनील शेण्डे, उम्र-24 साल, निवासी डोंगरगढ़, राजू मेश्राम पिता स्व. दौलत मेश्राम, उम्र-35 साल, निवासी डोंगरगढ़, सरताज हुसैन पिता स्व. ईकबाल हुसैन, उम्र-24 साल, साकिन अछोली, थाना डोंगरगढ़ एवं 2 नाबालिग बालकों को पकड़कर चोरी के सेंट्रींग प्लेट सामानों को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है एवं घटना के अन्य फरार आरोपियों का पता-तलाश की जा रही है, मिलने पर गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चंद्रा, सउनि एम. कुरैशी, प्रधान आरक्षक अखिल अम्बादे, आरक्षक प्रयंश सिंह, चंद्रकांत सोनी, मनोज हरमुख, लीलाधर मंडलोई का विशेष योगदान रहा है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :