मालवाहक वाहन पर सवारी के जाने वाले वाहनों पर की गई कार्यवाही

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे जिला केसीजी के समस्त थाना-चौकी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी कार्यवाही करने समस्त वाहनों विशेष कर मालवाहक में यात्री परिवहन पर सख्ती करते हुए मालवाहक वाहनों के द्वारा अपनी गाड़ी में सवारी बिठाकर नियमों के विरुद्ध परमिट शर्तो के उल्लंघन कर भरकर ले जाते मालवाहक में कार्यवाही करते हुए पिछले एक सप्ताह में जिले के यातायात से 38 प्रकरण थाना खैरागढ़-16 प्रकरण, छुईखदान-11 प्रकरण, गंडई-11, मोहगांव-8, साल्हेवारा-15, बकरकट्टा-3, गातापार-7, ठेलकाडीह-12, चौकी जालबांधा-7 कुल 121 प्रकरणों मे 42100 रूपये व माननीय न्यायालय पेश करने पर 7 प्रकरणों में 10,10000 रूपये का अर्थदंड से दंडित किया जा रहा है। कार्यवाही करने के साथ लोगों में जागरूकता लाने अभियान चलाकर समझाइश दिया जा रहा है। मालवाहक में सफर न करते जान माल को सुरक्षित रखकर निर्धारित वाहन मे ही सफर करें और जो यातायात नियमों को नहीं मानने वाले है, उन पर लगातार कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगा। जिला केसीजी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस के साथ समस्त शासकीय विभागों, पत्रकार संघ एवं व्यापारी संघ के बीच सामंजस्य स्थापित कर व्यापक स्तर पर बैठक की गई जिसमें सीसीटीव्ही कैमरा, ब्रेकर, रेडियम पट्टी, जेबरा क्रॉसिंग, आउटर में पार्किंग व्यवस्था, रोड निर्माण व चौड़ी करण, अतिक्रमण हटाने, शहरों के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश के समय में प्रतिबंध करने जैसी अनेकों योजना तैयार किया गया, जो जल्द ही पूर्ण करने निर्देशित किया है। चेकिंग एवं कार्यवाही लगातार बढ़ाई जाएगी, ताकि मानव जीवन सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से सुरक्षित रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :