उजाड़ हो रहा ऑक्सीजोन फिर से होगा आबाद, मोगरा जलाशय का पानी पहुंचने से शिवनाथ एनीकेट लबालब

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनंदगांव। ग्राम पंचायत भंवरमारा, सन टू ह्यूमन फाऊंडेशन, शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति आदि संगठनों के मांग पर प्रशासन शीघ्र ही ऑक्सीजोन के नव निर्माण का काम करने जा रहा है। आज जिला प्रशासन की ओर से मुख्य प्रशासकीय अधिकारी सुरुचि सिंह आज सुबह अपनी पूरी टीम के साथ ऑक्सीजन के औचक निरीक्षण में पहुंची। इस अवसर पर ग्राम सरपंच के साथ ही सन टू ह्यूमन तथा शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से ऑक्सीजोन के पुनर्वास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे। जिस पर मैडम ने जानकारी दी की सीघ्र ही ऑक्सीजोन का कायाकल्प किया जाएगा तथा आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निर्माण तथा खंडहर हो रहे निर्माण कार्य की मरम्मत की जाएगी। समिति के सदस्यों को जिला अधिकारी महोदय ने जानकारी दी की किचन सेड , योग भवन, वॉशरूम, सुचारू पार्किंग व्यवस्था, कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन, लोगों के विश्राम के लिए कॉटेज आकर्षक बेंच तथा हट का भी निर्माण किया जाएगा, तथा तट पर सुंदर पगोडा निर्माण किया जाएगा। साथ ही बच्चों के खेलकूद के लिए ओपन जिम तथा झूला की भी स्थापना की जाएगी। यात्री सुविधा के लिए पेयजल हेतु बोर खनन तथा शौचालय का निर्माण किया जाएगा। पूरे ऑक्सीजोन क्षेत्र को प्रकाशित करने के लिए इलेक्ट्रिक की व्यवस्था की जाएगी। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन ने शहर वासियों से अपील की की अपनी नजदीकी छुट्टियां बिताने के लिए ऑक्सीजोन परिवार सहित अवश्य पहुंचे और सुकून देने वाले भरपूर प्राकृतिक वातावरण को इंजॉय करें । संगठन के सदस्यों ने प्रशासन का ध्यान अवैध निर्माण तथा अवैध रेत उत्खनन की ओर भी कराया तथा कांटे गए वृक्षों के स्थान पर वृक्षारोपण की मांग की। इस अवसर पर सरपंच ग्राम भंवर मारा श्रीमती प्रेमलता साहू ग्राम प्रमुख धर्मेंद्र साहू, दिलीप साहू, तिलक सिन्हा, गणेश कश्यप, मनीष गुप्ता, सन टू ह्यूमन के साधक गण डॉक्टर नरेंद्र नाहटा, विकास अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, नंदू जैन, अनिल जैन, संदीप सोनी, जवाहर सिन्हा, योगी राम साहू तथा शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति के डॉक्टर डीसी जैन, हरजीत सिंह भाटिया, राकेश ठाकुर, अमलेंदु हाजरा, शैलेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :