धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्योत्सव

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज जी का प्राकट्योत्सव 14 मई मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सुबह भगवान चित्रगुप्त जी की आरती के बाद शहर में विभिन्न कार्यक्रम बैशाख शुक्ल पक्ष गंगा सप्तमी के दिन कायस्थ कुल के आराध्य देव धर्मराज श्री चित्रगुप्त महाराज जी का अवतरण हुआ था। अतः प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 मई 2024, दिन मंगलवार को स्थानीय जमातपारा स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में कायस्थ समाज द्वारा प्राकट्योत्सव को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम पूरे दिनभर चलेगा, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्वान पंडितों के द्वारा प्रातः 8 बजे से भगवान श्री चित्रगुप्त ज़ी की महाआरती होगी। तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी चित्रांशजनों को भोग एवं महा प्रसादी वितरण किया जाएगा।
इस विशेष दिन के लिए श्री चित्रगुप्त भगवान एवं सभी मूर्तियों को नये श्रृंगार कर आकर्षक पोशाक पहनाये गए है। कायस्थ कम्युनिटी द्वारा प्राकट्योत्सव पर आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम जिसमें सेवा भाव से शहर में अलग-अलग स्थान में पधारकर अपने ईष्टदेव व समाज के प्रति अपना समर्पण भाव प्रदर्शित करते हुए भोग एवं महाप्रसादी ग्रहण करें।

अपने दोस्तों को शेयर करें :