अंर्तराज्यीय शराब तस्कर के फरार आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा द्वारा अपने टीम एवं सायबर सेल राजनांदगंाव के साथ ग्राम लेड़ीजोब में मुकेश जंघेल के घर पहंुचकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश जंघेल पिता स्व. महेश जंघेल, उम्र 34 साल, ग्राम लेड़ीजोब, थाना डोंगरगढ़ एवं महेन्द्र वर्मा पिता कुमार वर्मा, उम्र-24 साल, साकिन मोहारा, थाना डोंगरगढ़ को पकड़कर आरोपी मुकेश जंघेल के घर से एवं टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 10-पी 8765 से कुल 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल मात्रा-351 बल्क लीटर मध्यप्रदेश में निर्मित छत्तीसगढ़ सरकार को बिना टेक्स चुकाये शराब एवं 90 लीटर महुआ लहान किमती 208260 रूपये एवं टाटा सफारी वाहन किमती 800000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा- 34 (2) 36 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीण विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी नंद किशोर साहू पिता अशोक साहू, उम्र 32 साल, साकिन बुधवारी पारा, वार्ड क्रमांक-15, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ घटना दिनांक समय को मौके से फरार हो गया था, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा पता-तलाश कर 10 मई को गिरफ्तार कर आज दिनांक. 11 मई को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :