शहर में जाम की स्थिति से निपटने पार्किंग स्थल चिन्हांकन एवं अतिक्रमण हटाने कार्ययोजना का संयुक्त निरीक्षण

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, पुलिस विभाग के अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक ऐमन साहू, यातायात टीम निरीक्षक अजय खेस, नवरतन कश्यप, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अतुल विश्वकर्मा, तहसीलदार मनीष वर्मा, पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर सोनवंशी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, सदस्य सूरज खण्डेलवाल, जनप्रतिनिधि किशुन यदु नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण शरद सिन्हा, आशीष डोंगरे, रानू जैन एवं मीडियाकर्मी के साथ शहर के महावीर चौक से जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर, फौव्वारा चौक, जूनी हटरी, गुड़ाखू लाईन, आजाद चौक, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, पुराना गंज मंडी, हाट बाजार, गोल बाजार भ्रमण किया गया एवं बढ़ रहे यातायात दबाव को देखते हुए अव्यवस्थित पार्किंग एवं जाम से छुटकारा पाने निर्धारित पार्किंग स्थल निर्धारण एवं अतिक्रमण हटाने कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। राजनांदगांव के सभी व्यवसायी से अपील है कि सामान रोड पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे भविष्य में शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम से निजात पाकर यातायात व्यवस्थित किया जा सके। भविष्य में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर विधिवत कार्यवाही किया जायेगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :