डोंगरगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में 17 अगस्त को पालक-शिक्षक परिषद (पीटीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना और सरस्वती वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई।
आगंतुक सदस्यों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में प्राचार्य मंडल ने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी साझा की और संस्था को आगे ले जाने के लिए पालकों से सुझाव मांगे।
शिक्षक रामकुमार चंद्रा ने पिछले वर्ष पालक-शिक्षक परिषद द्वारा बनाए गए नियमों की जानकारी दी। वर्तमान सदस्यों ने अनुमोदन करते हुए न सिर्फ नियमों की सराहना की, बल्कि पूर्व सदस्यों के कार्यों की भी प्रशंसा की। साथ ही समय की आवश्यकता के अनुसार नए नियमों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया।
बैठक में प्राचार्य ने नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार हर माह के दूसरे शनिवार को पालक दिवस मनाने और पीटीसी बैठक रखने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस दिन पालक विद्यालय आकर अपने बच्चों से मिलने के साथ ही शिक्षकों से उनकी पढ़ाई-लिखाई और प्रगति की जानकारी ले सकेंगे। चूंकि शनिवार कार्य दिवस होता है, इसलिए बच्चों के प्रदर्शन पर शिक्षकों से चर्चा भी संभव होगी। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।
निर्णय लिया गया कि पालक सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच विद्यालय आकर अपने बच्चों से मिल सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार पाल ने किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्नेह अग्रवाल, विमल चंद द्विवेदी, जानकी उइके, मृदुला निगम, उमा धुर्वे, रोशन सुनील कुमार और मनुराज त्रिवेदी उपस्थित रहे।
वहीं पालकों में अंबागढ़ चौकी से हीरालाल साहू, राजनांदगांव से शालिनी, खैरागढ़ से दूजराम साहू व शशि कुमार बंजारे, डोंगरगांव से करुणा साहू, खैरागढ़ से कामता प्रसाद साहू, मोहला से रुक्मणी सिन्हा, छुईखदान से देशन लाल पटेल और डोंगरगढ़ से कांति ठाकुर शामिल हुए।
अंत में अशोक कुमार बिसेन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
