आदिवासी गोंड़ समाज के नवीन भवन का लोकार्पण, विधायक इंद्रशाह मंडावी हुए शामिल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। ग्राम पार्रीकला में आदिवासी गोंड़ समाज के नवीन भवन का लोकार्पण व सम्मान समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह भवन राज्य की कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत द्वारा प्रदत्त राशि से निर्मित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम रुचंदानी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, पार्षद अमित कुशवाहाए आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमरे, राजिक सोलंकी, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष राजा खान एवं युवा नेता सलमान खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समाज प्रमुख कुंवर सिंह मंडावी, धनेश ठाकुर, गोपाल ठाकुर व अमरल मरकाम ने सभी अतिथियों का गमछा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासी समाज की हितैषी रही है। वनाधिकार पट्टों से लेकर पेसा कानून तक, हर मोर्चे पर समाज के उत्थान के लिए काम किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं उन्होंने कठिन परिस्थितियों से संघर्ष कर आज यह मुकाम हासिल किया है और जनता का आशीर्वाद पाकर सेवा करना उनका दायित्व है।
उन्होंने समाजजनों से आग्रह किया कि भवन का उपयोग सभी समाज के लोग कर सकें, इसके लिए इसे निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम के बाद विधायक ने भवन परिसर में वृक्षारोपण किया और ग्राम की जन्माष्टमी पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे, जिनमें ज्ञानदास मानिकपुरी, आसाराम रामटेके, देवीलाल सोनकर, भागवत दास साहू, योगेश दास मानिकपुरी, शीतल प्रसाद साहू, नोहर साहू, राजेंद्र कुमार साहू, लोकेश रजक, सूरज रजक, पारस मरकाम, हीरालाल मरकाम सहित अनेक लोग शामिल थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :