राजनांदगांव। 79वां स्वतंत्रता दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने तिरंगा फहराकर सलामी ली।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर सहित डीएसबी, डीसीबी, डीसीआरबी, नक्सल सेल, दूरसंचार इकाई एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जिले के सभी थानों और चौकियों में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस को शान और गौरव के साथ मनाया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का संकल्प लिया।
