राजनांदगांव। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, रेंज राजनांदगांव में उत्साह और उमंग के बीच ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने तिरंगा फहराया और सलामी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता वाधवानी, एसडीओपी राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया सहित कार्यालयीन स्टाफ, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा और देशभक्ति का माहौल पूरे परिसर में छा गया। अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
