जिला पंचायत सीईओ सुरूचित सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला अधिकारियों, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने अटल डिजिटल सेवा केन्द्र की ब्लॉकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केन्द्र शासन की प्लैगशीप प्राथमिकता क्रम में है। जिसकी उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है। कोई ग्राम पंचायत निष्कि्रयता की स्थिति में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, जिससे ग्रामीण इस सेवा का लाभ ले सकें। बैठक में अटल डिजिटल सेवा केन्द्र भवन निर्माण की समीक्षा की गयी। बैठक में महतारी सदन के स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण कार्य को सितम्बर माह तक पूर्ण करने निर्देंशित किया गया। उन्होंने ग्राम खुटेरी में मिनी स्टेडियम निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई और निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की ब्लाकवार समीक्षा करते हुए पूर्ण हुए निर्माण कार्यों की उपयोगिता एवं कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत करने कहा। समय पर जियो टैग नहीं होने की पर राज्य स्तर पर आगामी किश्त की राशि रोक दिया जाएगा। बैठक में समर्थ पोर्टल की ऑनलाईट एन्ट्री शीघ्र प्रारम्भ कराने निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और स्वच्छता के प्रति जनचेतना को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन करने निर्देशित किया। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय को पूर्ण करने, स्वच्छता के साथ हर घर तिरंगा रैली का आयोजन करने कहा। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली तथा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में खनिज न्यास मद के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मेशन प्रशिक्षण, महात्मा गांधी-नरेगा सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित जिला अधिकारी, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए ।

अपने दोस्तों को शेयर करें :