22 अगस्त को प्रदेशभर में महा आंदोलन, 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। प्रदेश के 5 लाख से अधिक कर्मचारी अधिकारीयों द्वारा एक बार फिर से अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 22 अगस्त को राज्य के समस्त 33 जिला मुख्यालयों में हड़ताल करेंगे। प्रदेशभर के 120 से अधिक कर्मचारी-अधिकारी संगठनों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल आंदोलन एवं प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार एलबी संवर्ग शिक्षकों की प्रथम सेवा गणना, सहायक शिक्षक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, लिपिक, कृषि, जनपद, स्वास्थ्य, पीएचई, वन विभाग एवं विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के देय तिथि से समस्त राज्य कर्मचारियों को एरियर्स सहित महंगाई भत्ता एवं सभी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेश के समस्त कर्मचारी-अधिकारी आगामी 22 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा, प्रदेश पदाधिकारीगण राजेश चटर्जी, प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जैन, मनीष मिश्रा, जीआर चंद्रा, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, रोहित तिवारी, नानी दास दीवान, रीना राजपूत, सुमन शर्मा, प्रदीप पांडे, एवं शंकर साहू आदि ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 में अपने घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी नाम देते हुए यह घोषणा किया था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही कर्मचारियों की सभी लंबित मांगे पूरी की जाएगी। जिसमें शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रथम सेवा गणना, सहायक शिक्षक, पटवारी, लिपिक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण सहित प्रदेश के अन्य सभी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता केंद्र के समान एरियर्स राशि सहित देने आदि का घोषणा किए थे, लेकिन आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बने लगभग डेढ़ साल पूर्ण हो चुका है, उसके बाद भी कर्मचारी-अधिकारियों की मांगे पूरी नहीं की गई है। प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी संवर्ग अपनी भिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर आगामी 22 अगस्त को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय में एक दिवासी धरना-प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश संयोजक कमल वर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, राजेश चटर्जी, जीआर चंद्रा, केदार जैन, मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, टीकाराम यादव, असगर खान, महेश पटेल, शांतनु विश्वास, राकेश कुमार, टीकाराम यादव, कृष्ण कुमार लहरे, चेतन बघेल, बीरेंद्र नाग, चंद्रभानु मिश्रा, संजय सक्सेना, संजय तिवारी, भूपेंद्र बनाफर, गिरीश केशकर, सत्यप्रकाश बाघ, पतंजलि दीवान, हरीश देवांगन, संतोष पांडे, आशीष शर्मा, बीपी शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण भारती, जीआर साहू आदि ने राज्य के समस्त पांच लाख से अधिक कर्मचारी संवर्ग से अपील किया है कि सभी कर्मचारी-अधिकारी आगामी 22 अगस्त को अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित होकर अपनी मांगों को मजबूत करते हुए फेडरेशन की आवाज को राज्य सरकार तक पहुंचाने का कष्ट करेंगे व अपने हिस्से की लड़ाई लड़ने आंदोलन में सम्मिलित होंगे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :