राजनांदगांव। शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक मंगलवार को सतनाम भवन नंदई चौक में आयोजित की गई। बैठक में संगठन सृजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और शहर कांग्रेस प्रभारी बृजेश शर्मा के निर्देश पर आयोजित की गई थी।
बैठक का संचालन करते हुए दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से शहर में जल्द ही सेक्टर एवं मंडल कमेटियों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में 8 से 10 बूथ और प्रत्येक मंडल में 20 बूथ शामिल रहेंगे, जिनकी 21 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
ब्लॉक प्रभारी हनी ग्रेवाल ने कहा कि सेक्टर-मंडल स्तर पर मजबूत संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया जाएगा, जिससे बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं को टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहकर बूथ स्तर पर सक्रियता से काम करने की अपील की।
वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकिशन खंडेलवाल ने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर सभी कार्यकर्ता संगठन हित में एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फिर से मजबूती दिलाने का वक्त आ गया है।
पूर्व निगम सभापति रमेश डाकलिया ने इसे आगामी चुनाव की तैयारी का पहला कदम बताया और कहा कि कार्यकर्ता वार्ड और बूथ स्तर तक सक्रियता से कार्य करें।
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, कमलजीत सिंह पिंटू, महामंत्री नीरज कन्नौजे सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे और संगठन को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक के पश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जनों ने महेंद्र कर्मा अमर रहें के नारों के साथ नक्सलवाद के खिलाफ उनकी सलवा जुड़ूम मुहिम को याद किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में रमेश राठौड़, दिनेश शर्मा, पदम कोठारी, डॉ. आफताब आलम, कमलजीत सिंह पिंटू, मन्नालाल यादव, पंकज बांधव, प्रकाश बाफना, गुरभेज मखीजा, अमित खंडेलवाल, नीरज कन्नौजे, राकेश जोशी, शकील रिजवी, राहुल केमे, खैरून निशा, मधुबाला श्रीवास्तव, हर्ष खोब्रागढ़े, सागर ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन महामंत्री नीरज कन्नौजे ने किया और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
