अवैध जुएं पर रोक लगाने अजीत जोगी युवा मोर्चा ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम ने बोरतलाब क्षेत्र में बढ़ते अवैध जुएं के अड्डों पर रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक शांडिल्य को ज्ञापन सौंपा। शमसुल आलम ने बताया कि बोरतलाब में बड़े पैमाने पर जुएं का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
ज्ञापन सौंपते हुए शमसुल आलम ने कहा कि अवैध जुएं पर लगाम लगाने के लिए शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि थाना बोरतलाब के नाम पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण यह गतिविधि लगातार बढ़ती जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक शांडिल्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, नमन पटेल, साहिल खान, महेश मेश्राम, आकाश सहित बड़ी संख्या में अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :