एलबी संवर्ग शिक्षकों की प्रथम सेवा गणना की मांग फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। प्रदेश भर के 1,80,000 एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने शिक्षक एलबी संवर्ग की बहुप्रतीक्षित मांग-प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर समस्त लाभ देने को अपने मांग पत्र में शामिल कर लिया है।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं फेडरेशन में शिक्षक एलबी संवर्ग विंग के प्रदेश प्रवक्ता जाकेश साहू ने दी। उन्होंने बताया कि एलबी संवर्ग शिक्षकों की यह मांग वर्षों से लंबित थी, जिसे फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा को लगातार अवगत कराया जा रहा था।
फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जैन, मनीष मिश्रा, प्रदीप पांडे, लैलूंन भारतद्वाज, चेतन बघेल, धरमदास बंजारे सहित एलबी संवर्ग के तमाम नेताओं ने इस मुद्दे को लगातार उठाया। नेताओं की सक्रियता और एलबी संवर्ग की संख्या बल को देखते हुए फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने इस मांग को अपने प्रमुख मांग पत्र में सम्मिलित कर लिया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आगामी 22 अगस्त को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, रैली एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया है। अब इस आंदोलन में एलबी संवर्ग शिक्षकों की प्रथम सेवा गणना कर समस्त लाभ की मांग भी शामिल होगी।
एलबी संवर्ग शिक्षकों ने अपनी मांग को फेडरेशन के मांग पत्र में शामिल कराने हेतु फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा एवं नेतृत्व कर रहे सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :