फरार महिला गांजा तस्कर ममता पुरैना गिरफ्तार, 15.750 किलो गांजा जब्त

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। बसंतपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े प्रकरण में फरार चल रही महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिया ममता पुरैना पति स्व. खोमन पुरैना (उम्र 39 वर्ष) निवासी कबीर नगर, शीतला मंदिर के पास, थाना कबीर नगर, रायपुर को गुरुद्वारा चौक, राजनांदगांव के पास से 15.750 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा गया। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये आंकी गई है।
इससे पूर्व भी इसी मामले में आरोपी मिलन मोहबे को 34.750 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। महिला तस्कर ममता पुरैना उस समय मौके से फरार हो गई थी, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि 18 जून 2025 को बसंतपुर पुलिस ने बर्फानी मंदिर के पास जीई रोड बस स्टैंड पर दबिश देकर आरोपी मिलन मोहबे को 34.750 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान ममता पुरैना फरार हो गई थी, जिसके बाद उसकी पतासाजी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को गुरुद्वारा चौक के पास घेराबंदी कर ममता पुरैना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि वह रायपुर से गांजा लेकर राजनांदगांव आयी थी और ग्राहक की तलाश में घूम रही थी।
पुलिस ने आरोपिया के कब्जे से 15.750 किलो गांजा जब्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना बसंतपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक कैलाश मरई, सउनि गोवर्धन देशमुख, सउनि मनमोहन साहू, प्रआर बसंत राव, आरक्षक प्रख्यात जैन, महिला आरक्षक पेमिन कतलाम सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :