राजनांदगांव। पहली ही बारिश में सड़कों की हालत जर्जर होने पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने नगर निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिले और निगम क्षेत्र की टूटी सड़कों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संबंधित एसडीओ गरिमा वर्मा और सब इंजीनियर आयुषी सिंह को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही रायपुर नाका स्थित राजदूत बार को नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से संचालित करने का आरोप लगाते हुए तत्काल लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
शमसूल आलम ने सोमवार को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर में ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों की सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। आरके नगर स्थित ऑफिसर्स मर्टर, जहां खुद कलेक्टर निवास करते हैं, वहां की सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिन सड़कों की रिपोर्ट एसडीओ गरिमा वर्मा और सब इंजीनियर आयुषी सिंह द्वारा तैयार की गई थी, उनमें से अधिकांश पहली ही बारिश में उखड़ चुकी हैं। इससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ भारी समझौता किया गया है।
राजदूत बार के संचालन को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बार का कुछ हिस्सा निगम की भूमि पर अवैध रूप से बना है, और इसके संचालन में आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी व एरिया इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध है। जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक बार का लाइसेंस रद्द किया जाए।
जोगी कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष नमन पटेल, मजदूर संघ जिलाध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, जिला महासचिव ऋषभ रामटेके, शुभम भालाधारे, चैन सिंह, आदि निषाद, राकेश नायक, मनोज पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ज्ञापन के बाद डिप्टी कलेक्टर ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शमसूल आलम ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
